ITI After 10th : आईटीआई के बाद 12 वीं कैसे करे?
ITI After 10th: जो छात्र 10 वीं पास करने के बाद आईटीआई कर रहे है या करना चाहते है उनके मन में यह सवाल अवश्य ही आता होगा आखिर आईटीआई के बाद 12 वीं कैसे करे? आपको आज इस लेख में इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है, किस प्रकार आप आईटीआई के साथ और आईटीआई के बाद भी 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है।
इससे पहले की हम आईटीआई के बाद 12 वीं पास करने के बारे में बात करे, हमे आईटीआई कब और क्यों करना चाहिए इस बारे में जानकारी होनी चाहिए। बहुत से स्टूडेंट आईटीआई इसलिए करते है की उन्हें जॉब जल्दी मिल जाये और कुछ इसलिए करते है क्योंकि उनके किसी दोस्त ने किया है या फिर किसी घर के मेंबर ने कहा है इसलिए वे आईटीआई में एडमिशन ले लेते है। आज मैं आपको आपके कैरियर के लिए एक सही मार्गदर्शन देने जा रहा हूँ, जो आपके भविष्य का निर्धारण करेगा।
आईटीआई क्यों करे?
किसी स्टूडेंट को आईटीआई करने से पहले, आईटीआई के बारे में जान लेना चाहिए, आखिर आईटीआई क्या है? इसमें कौन कौन से ट्रेड होते है और आईटीआई के बाद जॉब की क्या संभावनाएं है? आदि। इसके बाद ही आईटीआई में प्रवेश लेना चाहिए।
आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है, यह एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम है जो मनुष्य में स्किल डेवलपमेंट के लिए किया जाता है। जी हाँ, यदि आप अपने जीवन में कोई न कोई छोटी बड़ी स्किल को सीखना चाहते है तो आईटीआई कर सकते है, और यही स्किल आपको जॉब दिलाने या पैसे कमाने में मदद करती है और साथ ही आपको इस स्किल के लिए एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता। यंहा स्किल का मतलब किसी काम को करने के लिए सीखे गए हुनर या टेक्निक से है।
आईटीआई क्या है? इसमें कौन कौन से ट्रेड होते है
जैसा की ऊपर बताया गया है की आईटीआई के माध्यम से अपने कौशल का विकास किया जा सकता है, और एक सर्टिफिकेट लेकर जॉब प्राप्त किया जा सकता है। मान लीजिये कोई व्यक्ति राजमिस्त्री का कार्य कर रहा है परन्तु वह यह कार्य किसी दूसरे व्यक्ति को देख कर सीखा और उसके बताये गए टेक्निक के अनुसार कर रहा है परन्तु उसके पास इसका कोई सर्टिफिकेट नहीं है, जिससे की वह सरकार के किसी आधिकारिक जगहों पर कर सके और न ही उसके पास कोई विशेष तकनीक है (जैसे भूकंप रोधी घरो का निर्माण कैसे करना है, आदि) तो इन सब बातो के लिए सरकार ने आईटीआई ओपन किया है जिससे की कोई भी व्यक्ति अपने हुनर को इम्प्रूव करके व नई तकनीकों को सीख कर सर्टिफिकेट प्राप्त करके जॉब कर पाए।
आइये अब जानते है की आईटीआई में कौन-कौन से ट्रेड या व्यवसाय होते है जिनके बारे में सीख कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। वैसे तो वर्तमान समय में लगभग सभी क्षेत्रो में आईटीआई करना संभव है, जैसे- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मेशन, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, कारपेंटर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, ऑफिस मैनेजमेंट, मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट तकनीशियन, प्लम्बर, पेंटिंग टेक्नोलॉजी, Lift and Escalator Mechanic आदि। उक्त सभी ट्रेड्स के आलावा और भी ऐसे विभिन्न ट्रेड है जिसमे आप एडमिशन ले सकते है। आईटीआई के सभी ट्रेड्स की लिस्ट आप निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
आईटीआई ट्रेड्स की लिस्ट डाउनलोड करे- Click Here
आईटीआई ट्रेड्स का वर्गीकरण
आईटीआई में लगभग विभिन्न प्रकार के 150 से 200 ट्रेड होते है जिनकी जानकारी एक छात्र को होना अनिवार्य है, जिससे आईटीआई में एडमिशन लेते समय छात्र यह जान पाए की किस ट्रेड में एडमिशन लेना चाहिए और उसकी योग्यता क्या होगी तथा उस ट्रेड में कोनसे सब्जेक्ट्स पढ़ने पढ़ेंगे।
आईटीआई के सभी ट्रेड्स को मुख्यतः तीन आधारों पर बाटा गया है-
- सब्जेक्ट्स के आधार पर
- योग्यता के आधार पर
- कोर्स अवधि के आधार पर
सब्जेक्ट्स के आधार पर
सब्जेक्ट्स के आधार पर आईटीआई के सभी ट्रेड्स को मुख्यतः दो भागो में बाटा गया है- इंजीनिरिंग ट्रेड व नॉन इंजीनिरिंग ट्रेड।
वे सभी ट्रेड जिनमे ट्रेड थ्योरी व एम्प्लॉयबिलिटी स्किल के साथ इंजीनिरिंग ड्राइंग व बेसिक मैथ्स के साथ साइंस विषय भी शामिल होता है उन्हें इंजीनिरिंग ट्रेड्स की श्रेणी में रखा गया है। जैसे- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मेशन, Mechanic Diesel, Mechanic Motor Vehicle, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic, कारपेंटर आदि।
इनके आलावा वे सभी ट्रेड्स जिनमे ट्रेड थ्योरी व एम्प्लॉयबिलिटी स्किल को पढ़ा जाता है वे नॉन इंजीनिरिंग ट्रेड कहलाते है। जैसे- COPA, Cosmetology, Office Management, Milk and Milk Product Technician, Sewing Technology, Painting Technology आदि।
योग्यता के आधार पर
योग्यता के आधार पर आईटीआई के सभी ट्रेड्स को पुनः दो भागो में बाटा गया है- आठवीं पास छात्रों के लिए व दसवीं पास छात्रों के लिए।
आठवीं पास छात्रों के लिए ट्रेड्स- कारपेंटर, मेशन, Painting Technology, Sewing Technology, ड्रेस मेकिंग आदि।
दसवीं पास छात्रों के लिए ट्रेड्स- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, Mechanic Diesel, Mechanic Motor Vehicle, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic आदि।
कोर्स अवधि के आधार पर
कोर्स अवधि के आधार पर भी आईटीआई के सभी ट्रेड्स को दो भागो में बाटा गया है- एक वर्षीय कोर्स व दो वर्षीय कोर्स
एक वर्षीय कोर्स में वे सभी ट्रेड शामिल होते है जिनका पाठ्यक्रम एक वर्ष में कम्पलीट हो जाता है व उनकी फाइनल एग्जाम एक वर्ष बाद ले कर उनके आईटीआई का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है। जैसे- वेल्डर, Mechanic Diesel, मेशन, ट्रेक्टर मैकेनिक, प्लम्बर आदि।
दो वर्षीय कोर्स में वे सभी ट्रेड शामिल होते है जिनका पाठ्यक्रम दो वर्ष में कम्पलीट हो जाता है व उनकी फाइनल एग्जाम दो बार ली जाती है अर्थात जब एक वर्ष कम्पलीट होता तब व द्वितीय वर्ष कम्पलीट होने के बाद एग्जाम ले कर उन्हें आईटीआई का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है। जैसे- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, Mechanic Motor Vehicle, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic आदि।
आईटीआई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
किसी भी छात्र को आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना चाहिए। यदि कोई छात्र आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई करना चाहता है तो कर सकता है परन्तु उसे आईटीआई के सभी ट्रेड्स में एडमिशन नहीं मिलेगा बल्कि ऊपर बताये गए आठवीं कक्षा वाले ट्रेड्स में एडमिशन मिल सकेगा जो की सीमित है।
आईटीआई का सर्टिफिकेट कौन सा बोर्ड या यूनिवर्सिटी देता है?
बहुत से छात्रों के मन में सवाल होता है की, जैसे स्कूल के लिए MP Bord या Bihar Bord आदि राज्यस्तरीय तथा CBSC केंद्रीय बोर्डआदि होता है या कालेज में RGPV, RDVV, DV आदि यूनिवर्सिटी होती है जो छात्रों को डिग्री या डिप्लोमा प्रदान करती है वैसे ही आईटीआई के लिए कौनसा बोर्ड या यूनिवर्सिटी होती है? तो यहाँ मै आपको बताना चाहता हूँ की आईटीआई के लिए जो बोर्ड या यूनिवर्सिटी होती है उसका नाम NCVT है जिसका फुल फॉर्म National Council for Vocational Training होता है। इसे DGT यानी Directorate General of Training द्वारा मैनेज किया जाता है। DGT, भारत सरकार के मंत्रालय Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (Goverment Of India) के आधीन आता है।
आईटीआई की मान्यता अब 12 वीं कक्षा के बराबर होगी
इस लेख का जो मुख्य प्रश्न था वो यही था की यदि दसवीं के बाद सीधे आईटीआई में एडमिशन ले और दो साल आईटीआई करे तो क्या आईटीआई करने के बाद बारहवीं अलग से करना पड़ेगा या फिर आईटीआई के आधार पर ही बारहवीं की मान्यता मिल जाएगी?
मैं आपको यहाँ स्पष्ट करना चाहता हूँ की आपको आईटीआई करने के बाद अलग से बारहवीं पड़ने की जरुरत नहीं है बल्कि आईटीआई में कोई भी दो वर्ष वाला कोर्स करने के बाद आप को आईटीआई के सब्जेक्ट्स और एक भाषा के सब्जेस्ट्स (जैसे- हिंदी या इंग्लिश आदि) की एग्जाम मात्र देनी है। इस एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद आपको बारहवीं की मार्कशीट मिल जाएगी और आप बारहवीं उत्तीर्ण कहलायेंगे।
उक्त एग्जाम देने ले किये आपको उसी आईटीआई या किसी भी नेट कैफ़े से बारहवीं का एग्जाम फॉर्म भरना है जो वर्ष में एक से दो बार निकलता है जिसकी जानकारी आपको आईटीआई से मिलेगी। यह फॉर्म भरते समय आपको आईटीआई उत्तीर्ण मार्कशीट व दसवीं की मार्कशीट लग सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमरे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते है जहाँ सभी प्रकार की एग्जाम व कोर्स से जुड़ी जानकारी मिलती है।
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आप सभी के लिए उक्त जानकारी उपयोगी होगी, किसी भी छात्र को आईटीआई में एडमिशन लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकरी लेना चाहिए ताकि उसे अपने करियर में किसी प्रकार की समस्या न हो और कोई वह यह कोर्स करके जल्दी से जॉब प्राप्त कर सके। इसके आलावा किसी भी जानकारी के लिए आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है जिसका जवाब हम आपको निश्चित ही देंगे।
--00--
Post a Comment