ITI Teacher Kaise Bane (आईटीआई में इंस्ट्रक्टर कैसे बने)
ITI Teacher Kaise Bane: यदि आप आईटीआई में पढ़ाने की सोच रहे है तो यह आपके कैरियर के लिए एक अच्छा फैसला हो सकता है। ITI का Full Form Industrial Training Institute (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इन्टीटूट्स) होता है और जो टीचर आईटीआई में पढ़ाते है उन्हें आईटीआई इंस्ट्रक्टर या आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर(T.O.) कहा जाता है। आईटीआई न तो कोई कॉलेज है या न ही यह स्कूल की श्रेणी में आता है, यह एक ट्रेनिंग सेंटर या इन्टीटूट्स है जो छात्रों को विभिन्न ट्रेड या विषयो की ट्रेनिंग प्रदान करता है।
इसे भी पढ़े – वोकेशनल एजुकेशन क्या है?
आईटीआई में पढ़ाने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए?
आईटीआई में पढ़ाने के लिए योग्यता जानने से पहले आपको आईटीआई में कौन कौन से ट्रेड होते है और उन ट्रेडो में क्या पढ़ाया जाता है यह जानना आवश्यक है। आईटीआई में दो प्रकार के ट्रेड होते है।
- इंजीनियरिंग ट्रेड: ये वे ट्रेड होते है जो इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से जुड़े होते है। जैसे- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मेशन, Mechanic Diesel, Mechanic Motor Vehicle, Instrument Mechanic, कारपेंटर आदि।
- नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड: ये वे ट्रेड होते है जो नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड या अन्य कोर्सेस से जुड़े होते है। जैसे- COPA, Cosmetology, Office Management, Milk and Milk Product Technician, Sewing Technology आदि।
योग्यता
- इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए योग्यता: इसके लिए आपको 10 वीं या 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद किसी भी ट्रेड में आईटीआई या किसी भी ब्रांच में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक ) या 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए।
- नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए योग्यता: इसके लिए आपको 10 वीं या 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद आईटीआई नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड से सम्बंधित कोई भी कोर्स में आईटीआई उत्तीर्ण या उन्ही कोर्सेस से सम्बंधित कोई अन्य डिप्लोमा या डिग्री करना आवशयक है ।
नोट: ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से सम्बंधित ट्रेड जैसे- Mechanic Diesel, Mechanic Motor Vehicle आदि के लिए लाइट मोटर व्हीकल स्तर का ड्राइविंग लइसेंस अनिवार्य होता है।
- उक्त योग्यता के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग योग्यता के अंतर्गत CTI या CITS कोर्स का प्रमाण पत्र भी आवशयक होता है। जैसे- मध्य प्रदेश में CTI अनिवार्य नहीं है जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में यह करना अनिवार्य है। ध्यान रहे CTI या CITS कोर्स का प्रमाण पत्र उक्त योग्यता पूर्ण करने के बाद 1 वर्षीय कोर्स होता है जो DGT द्वारा करवाया जाता है। DGT यानि Directorate General of Training (DGT) यह Goverment Of India के Ministry of Skill Development and Entrepreneurship द्वारा संचालित होने वाली शीर्ष संस्था है।
- वैसे तो आईटीआई में पढ़ाने के लिए आपको 12 वीं पास करने की भी जरुरत नहीं है यदि आपने 10 वीं उत्तीर्ण किया है और उसके बाद आईटीआई या पॉलिटेक्निक कॉलेज पास करते है तो आप आईटीआई में पढ़ाने के लिए योग्य माने जाते है।
- यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है की यह योग्यता भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आप जिस राज्य के आईटीआई में पढ़ाना चाहते है उस राज्य की वेकैंसी आने पर विज्ञापन को पढ़कर योग्यता अच्छे से जान ले।
आईटीआई में पढ़ाने के लिए अनुभव होना चाहिए?
आईटीआई में पढ़ाने के लिए उक्त योग्यता के अलावा अनुभव होना आवशयक नहीं है परन्तु भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग योग्यता के अंतर्गत यह जरुरी हो सकता है। यहाँ आपको यह बात ध्यान रखना है की CTI या CITS कोर्स का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपके पास मिनिमम 3 वर्षो का अनुभव होना आवशयक होता है।
आईटीआई में क्या पढ़ाना पड़ता है ?
जैसा की आपने ऊपर लेख में पढ़ा होगा आईटीआई एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है तो इसमें छात्रों को प्रैक्टिकली ही ज्यादा सिखाया जाता है और थ्योरी बहुत काम पढ़ाया जाता है। DGT के अनुसार आईटीआई के किसी भी ट्रेड में 60% प्रैक्टिकल और 40% थ्योरी छात्रों को सिखाया जाता है।
आईटीआई में लगभग पुरे देश में 250 से भी ज्यादा ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह ट्रेड इंडस्ट्री की जरुरत या डिमांड के आधार पर संचालित किये जाते है। यह ट्रेड- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मेशन, Mechanic Diesel, Mechanic Motor Vehicle, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic, कारपेंटर, COPA, Cosmetology, Office Management, Milk and Milk Product Technician, Sewing Technology, Painting Technology आदि, हो सकते है।
आईटीआई टीचर को कितनी सैलरी मिलती है?
आईटीआई टीचर की सैलरी जोइनिंग के समय लगभग 25000 से शुरू होकर रिटायरमेन्ट तक 150000 हो जाती है। आईटीआई टीचर की सैलरी का निर्धारण भी राज्य सरकारों द्वारा ही किया जाता है, इसलिए भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सैलरी स्ट्रक्चर होते है।
नीचे दी गई इमेज में क्रमशः मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड आईटीआई टीचर का सैलरी स्ट्रक्चर दिखाया गया है।
आईटीआई में पढ़ाने के लिए कौनसी एग्जाम देना पढता है?
आईटीआई में पढ़ाने के लिए उक्त योग्यता पूर्ण करने के पश्चात आपको स्टेट वाइज अलग-अलग कम्पटीशन एग्जाम देनी होती है इस एग्जाम के बाद मेरिट के आधार पर आईटीआई टीचर के लिए आपका सिलेक्शन होता है। इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है और नियुक्ति पत्र देकर आपको आईटीआई में जोइनिंग दे दी जाती है।
आईटीआई में पढ़ाने के लिए जो कम्पटीशन एग्जाम ली जाती है उसमे 25% प्रश्न सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, सामान्य गणित, सामान्य कंप्यूटर आदि। विषयो से पूछे जाते है जबकि 75% प्रश्न योग्यता आधारित विषयो या ट्रेड्स से सम्बंधित पूछे जाते है।
यह कम्पटीशन एग्जाम सभी राज्यों में अलग-अलग एजेन्सी द्वारा कंडक्ट की जाती है, जैसे- मध्य प्रदेश राज्य में ESB(Vyapam), बिहार राज्य में बिहार तकनीकी सेवा आयोग तथा झारखण्ड राज्य में JSSC के द्वारा संचालित किया जाता है।
आईटीआई को कौन संचालित करता है?
भारत सरकार के Ministry of Skill Development and Entrepreneurship विभाग के अंतर्गत DGT द्वारा व राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा दोनों के द्वारा संचालित किया जाता है। NCVT यानी National Council for Vocational Training के माध्यम से मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। जबकि स्टेट लेवल पर भी SCVT यानी State Council For Vocational Training के द्वारा आईटीआई के कोर्सेस संचालित किये जाते है तथा मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
--00--
Post a Comment