Vocational Education in India : मध्य प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन के लिए कितने कॉलेज है?

Vocational Education in India


Vocational Education in India


Vocational Education in India: वर्तमान समय में वोकेशनल एजुकेशन (व्यावसायिक शिक्षा) के बढ़ते महत्व को देखते हुए सरकार ने पुरे भारत में ही विभिन्न कॉलेजो में वोकेशनल कोर्सेस शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारत का एक राज्य जो हार्ट ऑफ़ इंडिया कहलाता है, यानि मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य के लगभग सभी सरकारी कॉलेजो व स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत वोकेशनल कोर्सेस शुरू कर दिए है।

इसे भी पढ़े –  वोकेशनल एजुकेशन क्या है?

वोकेशनल एजुकेशन कहाँ से किया जा सकता है?

वोकेशनल एजुकेशन को किसी इंस्टिट्यूट या कॉलेज से प्राप्त करने के लिए आपके पास में कुछ न कुछ योग्यता होनी चाहिए, इसकी बात हम आगे करने वाले है। बात जब वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेने की आती है तो हमारे दिमाग में एक प्रश्न आता है की- आखिर बेस्ट कॉलेज कोनसा है जो कम से कम फीस में वोकेशनल कोर्स करा सके।

यहाँ में आपको बताना चाहता हूँ की पुरे भारत के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो में आईटीआई व कौशल विकास केंद्र भारत सरकार द्व्रारा संचालित किये जा रहे है। जो प्रारम्भिक तौर पर स्टूडेंट्स को वोकेशनल एजुकेशन देने का काम कर रहे है। इसके अलावा भारत के सभी राज्यों के कुछ चुनिंदा हायर सेकंडरी स्कूलों में भी वोकेशनल कोर्सेस शुरू किये गए है। जो स्कूली छात्रों को प्रारम्भिक तौर पर वोकेशनल एजुकेशन की जानकारी प्रदान कर रहे है।

इन सभी इस्टीटूट्स के अलावा मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य में लगभग 107 सरकारी नॉन-टेक्निकल कॉलेजो में भी वोकेशनल डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेस को इसी सत्र से शुरू करने जा रही है। सरकार के इस कदम से उन सभी स्टूडेंट्स की मदद हो पायेगी जिन्होंने पहले किसी तकनीकी या टेक्निकल कॉलेजो में पढाई नहीं किये है। अब वे स्टूडेंट भी किसी सामान्य कॉलेज (नॉन-टेक्निकल) जैसे- आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेजो में भी वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त कर सकते है।

वोकेशनल एजुकेशन के लिए योग्यता 

कोई स्टूडेंट वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करना चाहता है तो वह स्कूल लाइफ से ही यह शिक्षा प्राप्त करने में योग्य है। भारत व मध्य प्रदेश के लगभग सभी 9वीं  से 12वीं  वाले सरकारी स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन के कोर्सेस शुरू कर दिए गए है। 

इसके अलावा यदि आपने 8वीं कक्षा के बाद पढाई छोड़ दिया तथा वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करना चाहते है तो आप सरकार द्वारा स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) से संचालित होने वाले कौशल विकास केन्द्रो में भी यह शिक्षा प्राप्त कर सकते है।  

यदि कोई स्कूलिंग यानि 12वीं के बाद वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करना चाहते है तो वे लोग किसी भी आईटीआई या पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अलावा कौशल विकास केन्द्रो व सरकारी नॉन-टेक्निकल कॉलेजो में यह शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

अर्थात वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास या फेल है। यदि आप 8वीं फेल भी है तो सरकार आपको वोकेशनल एजुकेशन प्रदान करती है। 

वोकेशनल एजुकेशन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कौन देता है?

पुरे देश में वोकेशनल एजुकेशन को संचालित करने की जिम्मेदारी सरकार के एक संगठन NSDC (National Skill Development Corporation) को दी गई है। NSDC पुरे देश भर में विभिन्न सेक्टर (जैसे– Electronics & Hardware, Beauty & Wellness, Automobile, IT/Computer, Retail, Health Care, Agriculture) से जुड़े विभिन्न प्रकार के जॉब रोल्स के लिए वोकेशनल एजुकेशन उपलब्ध कर डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रदान करती है।

सभी प्रकार के वोकेशनल कोर्सेस के लिए पाठ्क्रम तैयार करने से लेकर प्रैक्टिकल लैब स्थापनाएग्जाम करने का कार्य NSDC का ही होता है। यह ये भी निर्णय लेता है की किस राज्य/जिले में किस सेक्टर से सम्बंधित कोर्सेस चलाना है। इसे एक उदाहरण से समझते है, जैसे- जम्मू कश्मीर राज्य में उड़ान नमक योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत जम्मू कश्मीर के ऐसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओ व युतियों को ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर में प्रशक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है जो ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।

यह कोर्स या योजना वहां इसलिए शुरू की गई क्योकि जम्मू कश्मीर में ट्रेवल एंड टूरिज्म का स्कोप है। अतः NSDC इस बात का विशेष ध्यान रखता है की जिस राज्य या जिले में, जिस सेक्टर का स्कोप होता है, वंहा के युवाओ के लिए उसी राज्य या जिले में रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु उसी सेक्टर से सम्बंधित प्रशिक्षिण दिया जाता  है। 

मध्य प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन के लिए कॉलेजो की सूची

यदि हम बार करे मध्य प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन करने के लिए बेस्ट कॉलेजो की तो इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संस्थान कार्य कर रहे है जो पूरी तरह से NSDC के द्वारा संचालित किये जाते है। 

इन कॉलेजो की सूचि इस प्रकार है –

  1. जिले के सभी कौशल विकास केन्द्र।
  2. जिले के लगभग सभी हाई व हायर सेकंडरी स्कूल। 
  3. जिले के सभी आईटीआई ।
  4. सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज ।
  5. 2024 से  लगभग सभी स्नातक व स्नातोकत्तर कॉलेज ।
  6. वे सभी प्राइवेट कॉलेज जो वोकेशनल कोर्सेस के लिए NSDC से अप्रूवड है।

मध्य प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन के लिए कॉलेजो की सूची

व्यावसायिक(वोकेशनल) और नियमित शिक्षा में क्या अंतर है?

व्यावसायिक शिक्षा या वोकेशनल एजुकेशन का मतलब होता है- रोजगारोन्मुख शिक्षा, जो आपको किसी विशेष क्षेत्र में स्किल्ड मैन बना कर रोजगार प्रदान करती है, परन्तु जो नियमित शिक्षा होती है वह पारम्परिक शिक्षा पद्धति है जो अनेको वर्षो के चली आ रही है, जिसमे सभी प्रकार का ज्ञान आपको सिखाया जाता है जैसे- गणित, विज्ञान, भूगोल, राजनीती शास्त्र आदि। जबकि व्यावसायिक शिक्षा जैसे- Electronics & Hardware, Drone Technology, Beauty & Wellness, Automobile, IT/Computer, Retail, Health Care, Agriculture आदि, में आपको किसी एक ट्रेड या विषय की वह शिक्षा दी जाती है जिससे आप उसी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सके।

वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा का चलन इसलिए भी बढ़ रहा है क्यूंकि बहुत से युवा नियमित शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार है और अकुशल (Unskilled) है। अतः व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य यह है की एक कम पढ़े लिखे या शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति को कुछ ऐसा काम सीखा दिया जाये या Skilled Men बना दिया जाये, जिससे वह उस क्षेत्र से सम्बंधित काम कर सके या स्वरोजगार कर सके और दुसरो को भी काम दे सके। यह केवल व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से ही संभव हो सकता है। 

जिस तरह से आज के समय में बाजार, इकॉनमी, टेक्नोलॉजी और दुनिया बदल रही है वैसे ही रोजगार व स्वरोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है ऐसे में शिक्षा में भी बदलाव की बहुत अधिक जरुरत है। जब तक शिक्षा का स्ट्रक्चर नहीं बदला जायेगा हम मार्केट की डिमांड्स पूरी नहीं कर पाएंगे। अतः हमे वर्तमान में रोजगारोन्मुख शिक्षा की जरुरत है जो हमारे भविष्य को सुरक्षित कर सके। 

निष्कर्ष 

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को ग्रहण करने के कई माध्यम है जिनमे से कुछ संस्थानों के बारे में इस लेख में बताया गया है। इसके अतिरिक्त NSDC की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते है जो व्यावसायिक शिक्षा व उसके कोर्सेस तथा सिलेबस की जानकारी प्रदान करती है। 

वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए इसकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है की आपको कौनसा कोर्स किस कॉलेज से करना चाहिए। यदि आप बाजार की जरूरत को ध्यान में रख कर कोर्स करेंगे तो आपको सफलता भी जल्दी प्राप्त होगी। 

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिख सकते है हमरे द्वारा आपको जल्दी ही उनके जवाब दिए जायेंगे।।


--00--

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post